Highlights

इंदौर

डीएवीवी दीक्षांत समारोह समारोह के लिए 27 लाख का बजट

  • 04 Mar 2022

गोल्ड मेडल के लिए तीसरी बार जारी होंगे टेंडर
इंदौर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह 23 मार्च को होना है। समारोह की तैयारी यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट कर रहा है। समारोह में स्टूडेंट्स को गोल्ड-सिल्वर मेडल दिए जाना है। यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने कार्यपरिषद सदस्यों से 27 लाख का बजट भी स्वीकृत करा लिया है। बजट स्वीकृत होने के बाद काम को गति मिल चुकी है। साथ ही दीक्षांत समारोह की जिम्मेदारी संभाल रहे कोआर्डिनेटर के साथ भी काम की समीक्षा यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट करने वाला है। वहीं यूनिवर्सिटी तीसरी बार शॉर्ट टेंडर इनवाइट करने जा रही है।
यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. अनिल शर्मा ने बताया 23 मार्च को होने वाले दीक्षांत समारोह में करीब 200 गोल्ड मेडल स्टूडेंट्स को दिए जाना है। पीएचडी सहित अन्य के लिए स्टूडेंट्स से आवेदन भी लिए जा रहे है। गोल्ड और सिल्वर मेडल के लिए दो बार टेंडर जारी कर दिए हैं, मगर आवेदक बहुत कम हैं। हम तीसरी बार शॉर्ट टेंडर इनवाइट कर रहे हैं। गोल्ड और सिल्वर मेडल के लिए हमारी प्रोसेस जारी है। उन्होंने बताया समारोह के पूर्व उपाधि लिखी जाना है, प्रोसेशन आदि कई काम है। दीक्षांत समारोह के लिए कई समितियों का गठन किया है। इसकी एक मीटिंग हो चुकी है। अब जल्द ही समारोह के कामों को लेकर एक और समीक्षा बैठक जल्द की जाएगी। बैठक में कोआर्डिनेटर के साथ चर्चा कर कामों की समीक्षा करेंगे। बैठक में कोआर्डिनेटर से कामों की प्रगति को लेकर जानकारी लेंगे।