इंदौर। देवी अहिल्या विवि में 24 सितंबर को कार्यपरिषद की बैठक आयोजित होने वाली है, जिसमें भंवरकुआं थाने, चौराहे पर बने मंदिर और पानी की टंकी को विवि में जमीन देने को लेकर मुख्य रूप से चर्चा होगी। इसके अलावा कर्मचारियों के स्थायी करने के मुद्दे सहित करीब 15 मुद्दों को कार्यपरिषद की बैठक में चर्चा की जाएगी। वहीं जमीन के मामले में विवि को नगर निगम से एक पत्र भी मिला, जिसे लेकर भी चर्चा इस बैठक में की जाएगी।
गौरतलब है कि प्रशासन द्वारा भंवरकुआं चौराहे के सौंदर्यीकरण को लेकर वहां का विस्तार करने की तैयारी में है। हालांकि यहां बने एक मंदिर और भंवरकुआं थाने को देवी अहिल्या विवि की जमीन पर शिफ्ट करने की कवायदें भी की जा रही है। इसके लिए विवि प्रबंधन से जमीन देने के लिए प्रशासन कई बार चर्चा भी कर चुका है। विवि प्रबंधन आगामी 24 सितंबर को होने वाली कार्यपरिषद की बैठक में जमीन देने के मुद्दे पर चर्चा करेगा। हालांकि विवि प्रबंधन को नगर निगम से इस संबंध में एक पत्र भी मिला है। उस पत्र को लेकर भी इसमें चर्चा की जाएगी। कुलपति डॉ. रेणु जैन के मुताबिक इस पूरी चर्चा के बाद ही इस मामले में निर्णय लिया जाएगा। इसके अलावा कर्मचारियों के स्थायी करने सहित स्टेंडिंग कमेटी के मिनिट्स, फाइनेस कमेटी के मिनिट्स, कुछ लोगों के प्रमोशन सहित अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।
इंदौर
डीएवीवी में कार्य परिषद बैठक कल, मंदिर और थाने के लिए जमीन देने सहित 15 मुद्दों पर होगी चर्चा
- 23 Sep 2021