Highlights

इंदौर

डीएविवि शेष रिजल्ट जारी करने की तैयारी में

  • 20 Oct 2021

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय 31 अक्टूबर तक सभी शेष रिजल्ट जारी करने की तैयारी में है। फिलहाल बीकॉम फस्र्ट ईयर, फस्र्ट ईयर और बीए सेकंड सेमिस्टर के रिजल्ट आना बाकी है। जल्द ही इन सभी रिजल्ट को जारी कर दिया जाएगा। हालांकि इअ की प्राइवेट और रेग्युलर की कॉपियां मिक्स होने से थोड़ी दिक्कत विवि प्रबंधन आई है। इसके चलते इसका रिजल्ट भी लेट हो गया है।
दरअसल, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय प्रबंधन ने क्रमबद्ध तरीके से रिजल्ट जारी किए है। इसमें सबसे पहले थर्ड ईयर के सभी रिजल्ट, इसके बाद सेकंड ईयर के सभी रिजल्ट और अब विश्वविद्यालय प्रबंधन फस्र्ट ईयर के रिजल्ट जारी कर रहा है। बीए फस्र्ट ईयर का रिजल्ट भी विश्वविद्यालय प्रबंधन ने जारी कर दिया है, लेकिन बीकाम फस्र्ट ईयर और बीए फस्र्ट के विद्यार्थियों को अभी भी अपने रिजल्ट आने का इंतजार है। इन रिजल्ट को जल्द ही जारी करने की बात विश्वविद्यालय प्रबंधन ने कही है। देखा जाए तो विश्वविद्यालय प्रबंधन ने पहले 10 अक्टूबर तक सभी रिजल्ट जारी करने का टारगेट रखा था, जिसे बाद में बढ़ाया गया। लेकिन अब इस टारगेट को 31 अक्टूबर कर दिया गया है। यानी अक्टूबर माह में विश्वविद्यालय प्रबंधन शेष सभी रिजल्ट जारी कर देगा।
जल्दी ही आ सकता है बीकॉम फस्र्ट ईयर का रिजल्ट
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के एग्जाम कंट्रोलर डॉ. अशेष तिवारी की माने तो 20 से 21 अक्टूबर तक बीकॉम फस्र्ट ईयर का जारी किया जा सकता है। रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। संभवत: बुधवार-गुरुवार को ये रिजल्ट जारी हो जाएगा। वहीं बीए सेकंड सेमिस्टर का रिजल्ट भी इसी दिन जारी किया जा सकता हैं।