Highlights

गुना

डाक अधीक्षक को 20 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा

  • 17 Oct 2022

गुना। गुना के हेड पोस्ट ऑफिस में पदस्थ डाक अधीक्षक बीएस मालवीय को रिश्वत लेते लोकायुक्त ने ट्रैप किया है। उन्हें 20 हजार की रिश्वत लेते टीम ने पकड़ा। उन्होंने एक डाक कर्मचारी से अटैचमेंट करने के नाम पर 60 हजार रुपए की डिमांड की थी। इसकी पहली किश्त सोमवार को दी जा रही थी। इसी दौरान लोकायुक्त ने उन्हें ट्रैप किया है। 8 अक्टूबर को डाक कर्मचारी ने रिश्वत की शिकायत लोकायुक्त से की थी, जिसके बाद आज यह कार्रवाई की गई।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले-सिगरेट और तंबाकू पर जुर्माना और सजा दोनों बढ़ेंगी
भोपाल। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सिगरेट और तंबाकू को लेकर बयान आया है। उन्होंने कहा है कि सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण का विनियमन) अधिनियम 2003 में मध्यप्रदेश में हुक्का बार को प्रतिबंधित करने के लिए आवश्यक संशोधन किया जा रहा है। जुर्माना और सजा दोनों ही बढ़ाई जा रही है।

प्रायवेट बस से 250 क्विंटल डोडा बर्फी जब्त
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रायवेट बस से 250 क्विंटल डोडा बर्फी जब्त की है। जानकारी के अनुसार इंदौर-सिवनी स्काई बस और अटल-इंदौर सिटी स्काई बस पर यह कार्रवाई की गई है। यहां से करीब 250 क्विंटल डोडा बर्फी बरामद किया गया है। खाद्य विभाग ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा हैं।