Highlights

राज्य

डिक्की में ले जाना पड़ा बेटे का शव, एंबुलेंस नहीं मिली, बेबस मां-बाप नवजात का शव 50किमी तक ले गए

  • 19 Oct 2022

सिंगरौली। सिंगरौली से सिस्टम की बदनुमा तस्वीर सामने आई है। जिला अस्पताल में एंबुलेंस नहीं मिलने पर बेबस पिता को मजबूरी में बाइक की डिक्की में नवजात के शव को रखकर ले जाना पड़ा। गांव सिंगरौली मुख्यालय से 50द्मद्व दूर है। इससे पहले दंपती ने कलेक्टरेट पहुंचकर शिकायत की। कलेक्टर ने स्ष्ठरू को जांच के आदेश दिए हैं।
दिनेश भारती बीजपुर के रहने वाले हैं। बीजपुर उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में आता है। बीजपुर से सोनभद्र की दूरी 100 द्मद्व है। सिंगरौली नजदीक है, इसीलिए दिनेश पत्नी की डिलीवरी कराने के लिए यहां मंगलवार सुबह आए थे। दिनेश का आरोप है कि वह पत्नी को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां कह दिया गया कि डॉक्टर सरिता शाह के प्राइवेट क्लीनिक चले जाओ। वहां मुझसे 5 हजार जमा करा लिए गए। मेरे पास 3 हजार रुपए ही थे, जैसे-तैसे 5 हजार रुपए का इंतजाम किया, तब जाकर पत्नी को एडमिट किया गया। अल्ट्रासाउंड में पता चला कि गर्भ में मृत बच्चा है। प्राइवेट अस्पताल से हमें वापस जिला अस्पताल भेज दिया गया। जिला अस्पताल में मृत बच्चे का जन्म हुआ। डिलीवरी के बाद पत्नी की हालत भी ठीक नहीं थी। अस्पताल वालों ने एंबुलेंस तक नहीं दी।