Highlights

इंदौर

डॉक्टर और उसके दोस्त को पीटा

  • 07 Jun 2023

इंदौर। कार सवारों ने एक डॉक्टर और उसके दोस्त की पिटाई कर दी। बताया जाता है कि कार में तेज म्यूजिक बजाने के चलते डॉक्टर और उसके दोस्त ने वॉल्यूम कम करने की बात को लेकर टोका था। इस मामले में पुलिस ने कार नंबर के आधार पर केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक मोहित शर्मा निवासी ए प्राइम सिटी अपने डॉक्टर दोस्त मयंक और नमन के साथ जैन नाश्ता भंडार बॉम्बे केमिस्ट के सामने गए थे। इस दौरान सुबह करीब साढ़े 5 बजे कार नंबर त्रछ्व 15 ष्ट्य 2886 में सवार होकर तीन युवक वहां पहुंचे। जो कार में बहुत तेज आवाज में म्यूजिक बजा रहे थे। मोहित और उसके डॉक्टर साथी ने इस बात पर आपत्ति ली और कार में बैठे युवकों को आवाज कम करने के लिए कहा। तभी कार में सवार तीनों युवक नीचे उतरे और अपशब्द कहते हुए आरोपियों ने लात-घूसों और बेल्ट से पीटा। इसके बाद कार सवार आरोपी मौके से भाग गए। मोहित के मुताबिक उसका डॉक्टर दोस्त मयंक रतलाम में निजी अस्पताल में पदस्थ है। वह यहां इंदौर मिलने आया था। पुलिस के मुताबिक अभी कार सवार युवकों की जानकारी निकाली जा रही है। जल्द उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।