इंदौर। सदरबाजार पुलिस ने डाक्टर का मोबाइल लुटने वाले तीनों लुटेरों को गिर तार कर उनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया है। गिर त में आए बदमाशों ने अन्य थाना क्षेत्रों में भी वारदात करना कबूल किया है जिसके संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही है।
एडिशनल डीसीपी जोन-1 आलोक शर्मा ने बताया कि 31 जुलाई को फरियादी डाक्टर भरत बाजपेई ने थाना सदर बाजार में उपस्थित होकर शिकायत करते हुए बताया था कि वह शाम को अपने घर पैदल जा रहे थे तभी 15 बटालियन चौराहे पर गुटकेश्वर महादेव मंदिर के पास तीन व्यक्ति अज्ञात मोटरसायकल से आए और उनका मोबाइल लूटकर फरार हो गए। इस पर तत्काल पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। लुटेरों को पकडऩे के लिए थाना प्रभारी रत्नांबर शुक्ला के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने &00 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खगाले तो इस दौरान घटना के बाद तीनों आरोपी एक जगह सिगरेट पीते नजर आए। पुलिस ने उक्त फुटेज मुखबिरों को सरकुलेट किए और इशके बाद आरोपियों की पहचान आनंद भालसे निवासी नगीन नगर,गोलू वर्मा निवासी नगीन नगर और निखिल हार्डिया निवासी राजनगर के रूप में हुई। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों बदमाशों को गिर तार कर लिया। गिर त में आए बदमाश आदतन अपराधी हैं। उन पर विभिन्न थानों में कई प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी पूर्व में भी लूट की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस अब इनसे अन्य घटनाओ ंके संबंध में पूछताछ कर रही है।
इंदौर
डाक्टर का मोबाइल छीनने वाले लुटेरे पकड़ाए
- 05 Aug 2024