इंदौर। द्वारकापुरी इलाके में एक डॉक्टर को बदमाशों ने योजना बनाकर लूट लिया। एक आरोपी डॉक्टर के पास पहुंचा और कहा कि मां की तबियत खराब होने का बहाना बनाकर सूनसान जगह पर ले गया, जहां अपने दो साथियों के साथ मिलकर डॉक्टर से मारपीट करते हुए लूटकर भाग निकले। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक आरोपी को धरदबोचा, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है।
डीसीपी ऋषिकेश मीना जोन -4 एडिशनल डीसीपी आनंद यादव के मुताबिक लूट की वारदात डा. अली असगर नईम, निवासी वीरसावरकर नगर, माणिक बाग रोड, खातीवाला टैंक के साथ हुई। वे पेशे से फैमिली फिजिशियन हैं। डॉ. अली ने द्वारकापुरी थाने में अपने साथ हुई लूट की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि सोमवार शाम करीब 06.30 बजे वे अपने क्लीनिक से घर जा रहे थे। दस्तूर गार्डन के सामने, अपनी मोटरसाईकल रोककर बहन से बात करने के दौरान, एक मोटा तगड़ा व्यक्ति सफेद कपड़ा सिर पर बांधे और नीले रंग की टीशर्ट एवं हॉफ पैंट पहने उनके पास आया और अपनी मां की तबीयत खराब होने की बात कही। व्यक्ति की बातों पर विश्वास करके, डा. अली उसकी मदद के लिए तैयार हो गए और उसके साथ गोंदवाले धाम रोड के पास खाली मैदान इन्दौर चले गए।
मारपीट कर जेब से पर्स निकाला
वहां पहुँचने पर, दो अन्य व्यक्ति आ गए और डा. अली के साथ मारपीट करने लगे। एक व्यक्ति ने डा. अली असगर पैंट की बाई जेब से पर्स निकाल लिया, इसके बाद मोटा तगड़ा व्यक्ति डा. अली का मोबाइल फोन जबरदस्ती निकाल लिया और उनसे पेटीएम का पासवर्ड खुलवा लिया।
बिना नंबर की बाइक छोडक़र भागे
डा. अली के चिल्लाने पर पास से ही जा रहे मनोज मिश्रा और अन्य लोग मौके पर पहुंचे, जिससे तीनों आरोपी बिना नंबर की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल छोडक़र भाग गए।
सीसीटीवी फुटेज खंगाले
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर द्वारकापुरी थाना प्रभारी आशीष सप्रे की टीम ने घटना स्थान और उसके आस पास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालने एवं घटना स्थल के आस पास के लोगो से पूछताछ की और आरोपियों का सुराग मिलते ही आरोपी हर्ष उर्फ़ भय्यू पिता लोकेन्द्र भंवर (22) निवासी 220 साई बाबा नगर को धरदबोचा। अन्य दो आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।
11111111111111
इंदौर
डॉक्टर को लूटने वाला एक आरोपी पकड़ाया, अन्य की तलाश
- 19 Jun 2024