Highlights

इंदौर

डॉक्टरों की लापरवाही से दलित बच्चे की मौत का मामला ... दोषी डॉक्टरों पर कार्रवाई नहीं की तो एमवाय परिसर में करेंगे बच्चे का दाह संस्कार

  • 25 Aug 2023

इंदौर। एमवाय अस्पताल में इलाज करवाने पहुंचे रविदास समाज के 16 वर्षीय  (10 वीं में टॉपर) बालक प्रेम पिता मुकेश कश्यप निवासी रुस्तम का बगीचा की डॉक्टरों की लापरवाही से जान चली गई।।
बच्चे के कान में मवाद के चलते परिजन पहुँचे थे एमवाई हॉस्पिटल। कान के सफल ऑपरेशन के पश्चात् स्वस्थ बालक लापरवाह डॉक्टरों के हवाले कर दिया गया।  आरोप हैकि डॉक्टर यामिनी गुप्ता और उनकी साथी डॉक्टर टीम ने 3 गलत इंग्जेशनों का ओवर डोज प्रेम कश्यप को दे दिया जिससे उसका शरीर पूरी तरह नीला पड़ गया और मात्र 10 मिनिट में उसकी मृत्यु हो गई।घटना के पश्चात् डॉक्टरों द्वारा दवा की पर्ची बदल दी गई।  ताकि डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप न लगे।  घटना से आक्रोशित रविदास समाज के लोगों ने दलित नेता मनोज परमार और भाजपा नेता नानूराम कुमावत को सूचना दी।  तत्काल हॉस्पिटल पहुंचे परमार और कुमावत ने डीन पीएस ठाकुर से संपर्क कर डॉक्टर यामिनी गुप्ता और बच्चे की मौत के ज़िम्मेदार डॉक्टरो को सस्पेंड करने की मांग की। साथ ही संयोगितागंज थाना प्रभारी विजय तिवारी को हाथों हाथ कायमी करने को कहा।। तत्काल मर्ग कायम किया। परन्तु प्रकरण दर्ज  करने से मना कर दिया ।  परमार ने कहा यदि दोषी डॉक्टरों पर कार्रवाई नहीं हुई तो हम  बच्चे का दाह संस्कार यहीं एमवायएच परिसर में करेंगे और एमवाई हॉस्पिटल का घेराव प्रदर्शन करेंगे।  जब तक दोषी डॉक्टरों पर कार्रवाई और मृतक बच्चे के परिजनों को आर्थिक मुआवजा नहीं मिलेगा हमारा आंदोलन अनवरत जारी रहेगा।