Highlights

बैतूल

डॉक्टर के हत्यारे बेटे को उम्रकैद

  • 24 Jul 2024

पत्नी ने रची साजिश, नाबालिग ने कुल्हाड़ी से मारा; 4 साल बाद फैसला
बैतूल,(एजेंसी)। बैतूल जिले में डॉक्टर पिता के हत्यारे नाबालिग बेटे को उम्रकैद की सजा सुनाई है। जबकि चार साल पुराने मामले में कोर्ट ने आरोपी पत्नी को सबूतों के अभाव में दोषमुक्त कर दिया। घटना के समय पुलिस को डॉक्टर की पत्नी-बेटे ने बताया था कि नकाबपोशों ने घर में घुसकर कुल्हाड़ी, फावड़े और धारदार हथियारों से हत्या कर दी। बीच बचाव करने पर बेटे और बेटी घायल भी हो गए। मां-बेटे ने यह बात बार-बार दोहराई, जिससे पुलिस नकाबपोशों को ढूंढने में लगी रही। हालांकि, बाद में फिंगरप्रिंट मिलान किया तो औजारों पर 17 साल के नाबालिग की उंगलियों के निशान थे।
औजारों पर मिले बेटे के फिंगरप्रिंट
हत्या के बाद फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ आबिद अहमद अंसारी ने मौके से फिंगरप्रिंट लिए थे। जिसके मिलान के लिए थाना प्रभारी चोपना से संदेहियों और परिजनों के फिंगरप्रिंट मांगे गए। जब इनका मिलान किया तो हत्या में उपयोग हुए औजारों पर 17 साल के नाबालिग बेटे की उंगलियों के निशान मैच हो गए। इसके बाद सख्ती से पूछताछ की गई। मां-बेटे ने जुर्म कबूल कर पूरा घटनाक्रम बयां कर दिया। इसी आधार पर कोर्ट ने भी आरोपी बेटे को उम्रकैद की सजा सुनाई। जबकि साक्ष्य नहीं मिलने पर महिला को बरी कर दिया। डॉक्टर की उनके ही नाबालिग बेटे ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। चार साल बाद मामले में कोर्ट ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई है।