इन्दौर। गांव के दो ठगोरे व्यक्तियो, द्वारा एक डाक्टर को ठग लिया गया।शहर में धोखाधडी की घटनाएँ थमने का नाम नही ले रही,आये दिन इस तरह की घटनाओं का होना ,और आरोपियों का घटना को अंजाम दे चंपत हो जाना आम बात हो गयी है।
ऐसा ही एक मामला आजाद नगर थाने मे आया,जिसमे चमेली देवी स्कूल के पास स्थित श्री गणेश नर्सिंग होम के संचालक डाक्टर जी आर उदासी को गांव के दो ठगोरो ने ठग लिया।डाक्टर के अनुसार करीब दस दिन पहले ये दोनो व्यक्ति एक महिला को,इलाज के लिये लाये थे,फायदा होने पर दो तीन बार लाये।इलाज के दौरान औपचारिक बातो मे दोनो व्यक्तियों ने डाक्टर को गढा धन मिले होने की बात बताई,और हम गरीब है,बेच नही सकते कहकर और बातो मे लेकर सोना बेचने के लिये राजी कर लिया।और करीब 11 लाख रुपये और चालीस तौल सोना,लेकर फरार हो गये ।इसके बदले डाक्टर को पुराना सोना है कहकर 1किलो सोना दिया था,जिसे चेक कराने पर वह पीतल का निकला।फिलहाल नर्सिंग होम संचालक ने आजाद नगर थाने मे रिपोर्ट दर्ज करा दी है।थाना प्रभारी इन्द्रेश त्रिपाठी के अनुसार सिसिटीवी मे आरोपियों की तस्वीर दिखाई दे रही है,और वो हिन्दी भाषा मे ही बात कर रहे हैं,भाषा से गांव देहात के ही लग रहे हैं,जल्द ही इनके वारदात करने के तरीके से इनको पकड़ लिया जायेगा।जांच जारी है ।
इंदौर
डॉक्टर फंस गए मरीज के जाल में धोखाधडी के हुए शिकार
- 04 Nov 2021