सागर। सागर जिले में सोमवार को 12 नए डेंगू पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। इन्हें मिलाकर जिले में इस वर्ष कुल डेंगू पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 211 पर पहुंच गया है। डेंगू के मामले में अब तक यह तीसरी बार है जब एक वर्ष में 200 से अधिक संक्रमित मरीज मिले हों। इससे पहले 2016 में 337 और 2019 में 211 सामने आए थे। इस वर्ष 211 मरीजों में से 83 मरीज सागर शहर के 29 वार्डों में और 125 मरीज जिले के अन्य सभी ब्लॉकों मिले हैं।
वहीं कैंट में 3 और मकरोनिया क्षेत्र में अब तक 19 डेंगू के केस सामने आए हैं। इस बार डेंगू की चपेट में बच्चों की संख्या भी ज्यादा है। अब तक मिले 211 केस में से 63 मरीज 15 वर्ष से कम आयु के बच्चे हैं। वहीं सोमवार को हुई बारिश ने एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। बारिश का पानी जमा होने से डेंगू के केस और भी बढऩे की आंशका है, ऐसे में सीएमएचओ डॉ. सुरेश बौद्ध ने लोगों से अपील की है कि घरों के आसपास बारिश का पानी जमा न होने दें।
12 में से 10 मरीज शहर के, देवरी, गौरझामर में 1-1 केस
मलेरिया विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को डेंगू पॉजिटिव मिले 12 मरीजों में से 10 सागर शहर के निवासी हैं। इनमें तुलसीनगर वार्ड, सदर और शुक्रवारी में दो-दो मरीज मिले हैं। जबकि कटरा, भगतसिंह, परकोटा और बाघराज वार्ड में एक-एक नए केस सामने आए हैं। शहर के अलावा देवरी के गौरझामर और जैसीनगर के ढकरई गांव में भी एक-एक मरीज डेंगू पॉजिटिव मिले हैं।
सागर
डेंगू का दोहरा शतक, तीसरी बार डेंगू का आंकड़ा 200 के पार
- 19 Oct 2021