नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के रोहिणी में रहने वाले एक बुजुर्ग (70) की जिंदगी भर की कमाई ठगों ने पल भर में ऐंठ ली. इसके लिए सायबर अपराधियों ने पहले उन्हें डिजिटल अरेस्ट किया और उसके बाद 10 करोड़ रुपए से ज्यादा ट्रांसफर करवा लिए. सायबर अपराधियों ने बुजुर्ग से कहा कि उनके पार्सल में ताइवान से कई प्रतिबंधित दवाएं आई हैं. बुजुर्ग डर गए और फिर ठगों ने पुलिस बन कर खातों में जमा रकम एक हजार से ज्यादा अलग-अलग अकाउंट्स में जमा करवा लिया. ठगों ने रिटायर्ड इंजीनियर से 10 करोड़ 30 लाख रुपए ठग लिए. पुलिस ने अब तक 60 लाख रुपए की रकम फ्रीज करवाई है.
ठगों ने करीब आठ घंटे तक पीड़ित को वीडियो कैमरे के सामने बैठे रहने को मजबूर किया और इस दौरान पूरे परिवार को केस में फंस जाने का डर दिखाया. फिर मदद के नाम पर बुजुर्ग के खातों में जमा सारी रकम अपने बैंक एकाउंट में जमा करवा लिया. अचानक आई एक कॉल से 70 साल के बुजुर्ग जब पूरी तरह से लुट गए, तो उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हो चुकी है.
साभार आज तक
दिल्ली
डिजिटल अरेस्ट कर रिटायर्ड इंजीनियर से ठगे 10 करोड़
- 15 Nov 2024