Highlights

इंदौर

डांट से नाराज नाबालिग ने घर छोड़ा

  • 25 Mar 2022

दो दिन बाद मिली सूचना, पुलिस ने दो घंटे में खोज लिया
इंदौर। मां की डांट से नाराज 15 साल की एक नाबालिग अचानक लापता हो गई। परिवार वालों ने 2 दिन बाद पुलिस को खबर की, जिस पर पुलिस ने दो घंटे में ही किशोरी को खोजकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
एमजी रोड इलाके में सड़क पर कपड़ों की दुकान लगाने वाली एक महिला की 15 साल की बेटी अचानक लापता हो गई थी। परिजनों ने लड़की को पहले खुद के स्तर पर तलाशा, जब बेटी नहीं मिली तो दो दिन बाद रोड थाने पहुंचे। पुलिस ने खुफिया तंत्र के साथ ही सोशल मीडिया का सहारा लिया और तलाश में जुट गई। चंद घंटों की मेहनत के बाद ही पता लगा कि लड़की बाणगंगा इलाके में एक परिचित के घर पर है। तुरंत ही पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और किशोरी को थाने ले आए। उसने पूछताछ में बताया कि मां उसे अक्सर डांट देती है, इसीसे वह नाराज होकर घर से निकल गई थी। पुलिस ने बच्ची को परिजनों को सौंपते हुए समझाइश भी दी।