जम्मू। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पिछले 24 घंटे में भूकंप के छह झटके दर्ज किए गए। शनिवार रात रामबन, डोडा व किश्तवाड़ में झटके लगने के बाद डोडा और लद्दाख में रविवार तड़के भी भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 रही। इसका केंद्र डोडा जिला रहा।
सबसे ज्यादा तीव्रता वाला भूकंप 4.5 का था, जिसका केंद्र लद्दाख का लेह जिला था। हालांकि इससे किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार डोडा जिले में धरती से 11 किलोमीटर नीचे हलचल पाई गई है। नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी के अनुसार रविवार की सुबह लेह में 4.1 तीव्रता का पहला झटका 3ः50 बजे लगा।
दूसरा सुबह 5ः22 बजे महसूस किया गया। इससे पहले शनिवार को 3.0 की तीव्रता वाला पहला भूकंप रामबन में दोपहर 2:03 बजे, दूसरा लद्दाख में 4.5, तीसरा भूकंप, डोडा में 4.4 और चौथा किश्तवाड़ में रात 9ः55 बजे आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.4 दर्ज की गई थी।
भूकंप के पहले झटके ने लोगों की नींद तोड़ दी। लोग खुले मैदानों में निकल आए। लोग खौफजदा दिखे। कई दिन से लग रहे झटकों से लोगों के चेहरों पर डर साफ देखा जा सकता था।
साभार अमर उजाला
देश / विदेश
डोडा-रामबन, किश्तवाड़ व लद्दाख में 24 घंटे में भूकंप के छह झटके
- 19 Jun 2023