Highlights

इंदौर

डंडे लेकर शराब दुकान पहुंची महिलाएं, दुकान नहीं हटने से नाराज थी, जमकर पत्थर बरसाए

  • 28 Nov 2024

इंदौर। कुशवाह नगर में शराब दुकान पर हंगामे का वीडियो बुधवार को सामने आया है। लंबे समय से रहवासी महिलाएं शराब दुकान को हटाने की मांग कर रही थी। मंगलवार को महिलाएं अपने हाथों में डंडे लेकर पहुंच गई और पत्थर फेंकना शुरू कर दिए।
बताया जा रहा है कि महिलाओं की परेशानियों को देखते हुए विधायक और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा चुनाव के दौरान मंच से चुनाव के बाद शराब दुकान हटाने की घोषणा की थी लेकिन अभी तक यह दुकान नहीं हटी। जिसके चलते महिलाओं में आक्रोश है, बताया जा रहा है कि दुकान पर लगने वाली भीड़ की वजह से महिलाओं और बच्चों को यहां से निकलना तक मुश्किल हो जाता हैं।
कर्मचारी ने दुकान का शटर गिरा दिया
वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले तो महिलाएं अपने हाथों में डंडे लेकर शराब दुकान पर पहुंची, फिर एका एक पत्थर बरसाने लगी। इस दौरान कुछ बच्चे भी पत्थर फेकते नजर आए। अचानक हुए इस हंगामे के बाद कर्मचारी ने दुकान का शटर गिरा दिया। बावजूद इसके महिलाएं बंद दुकान के शटर पर पत्थर मारती नजर आई। वहां खड़े दो पहिया वाहन को भी लात मारकर गिरा दिया और गाड़ियों पर भी डंडे बरसाए। काफी देर तक हंगामा चलता रहा, जिसे देख लोगों की भीड़ जमा हो गई।