Highlights

उज्जैन

डेढ़ की बेटी से किया इतना बुरा सलूक- मासूम को बेलन से पीटा, जमीन पर पटका; चीखी तो गेट के बाहर फेंक दिया

  • 28 Feb 2022

उज्जैन। एक रेप विक्टिम ने अपनी डेढ़ साल की बच्ची को उठाकर घर के बाहर फेंक दिया। इससे पहले उसे बेलन से पीटा और जमीन पर पटका। मासूम चीखती रही, लेकिन मां का दिल नहीं पसीजा। इसके बाद उसे एक हाथ उठाकर घर के दरवाजे के बाहर फेंक दिया। मामला उज्जैन शहर से 45 किमी दूर बडऩगर स्थित जूनाशहर का है। घटना का वीडियो भी सामने आया है।
सीसीटीवी के आधार पर चाइल्ड लाइन ने कार्रवाई की है। चाइल्ड लाइन की टीम ने आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की। पता चला कि महिला आए दिन अपनी बच्ची को बेरहमी से पीटती है। महिला की करतूत सामने आने पर चाइल्ड लाइन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। घटना में बच्ची को गंभीर चोट नहीं है। चाइल्ड टीम ने कार्रवाई के बाद बच्ची को मातृछाया संस्था के हवाले किया है। आरोपी को महिला पुलिस के हवाले कर दिया है। मातृ छाया प्रभारी रत्नेश जैन ने बताया कि बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है।
महिला थाना प्रभारी रेखा वर्मा ने बताया कि महिला (35 साल) के साथ करीब डेढ़ साल पहले चरक हॉस्पिटल में दुष्कर्म हुआ था। उसे गवाही के लिए बुलाया गया था। हाजिर नहीं होने पर कोर्ट ने उसका गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। बडऩगर पुलिस ने महिला को हमारे हवाले किया, इसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर दिया गया। बयान होने के बाद कोर्ट ने उसे अगली पेशी के लिए पाबंद कर छोड़ दिया है। वह पति के साथ घर चली गई।
महिला के पति की ही है बच्ची, जांच के बाद बढ़ सकती है धारा
बाल कल्याण समिति अध्यक्ष शेर सिंह ने बताया कि महिला के खिलाफ जुवेलियन जस्टिस सेक्शन 2015 की धारा 75 व धारा 323 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। जांच के बाद धारा बढ़ सकती है। बच्ची का पता चला है कि वह महिला के पति की ही है। अब समिति मामले की जांच करेगी। इससे स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी।