Highlights

इंदौर

डेढ़ किलो गांजे के साथ पकड़ाया तस्कर

  • 23 Mar 2024

इंदौर। तलावलीचांदा के पास से पुलिस ने माखन नामक व्यक्ति को पकड़ा है। उसके कब्जे से डेढ किलो गांजा जब्त किया है। तस्करी के लिए वो ले जा रहा था। टीआई तारेश सोनी और थानेदार खुशबू परमार को सूचना मिली थी कि माखन गांजे की तस्करी कर रहा है। उसके पीछे टीम लगाई गई और तलावली चांदा लकड़ी टाल के पास उसे रोका तो भागने लगा पीछा कर उसे पकड़ा और उसके पास मिले झोले की तलाशी ली तो उसमें गांजा रखा था। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज किया है।
यहां 9 सौ ग्राम गांजे के साथ धराया
दूसरे मामले में क्राइम ब्रांच ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 900 ग्राम गांजा बरामद किया है। वह इस गांजे की डिलेवरी देने आया था और पकड़ा गया। क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि तीन इमली चौराहे पर एक व्यक्ति एक बोरे में अवैध  गांजा लेकर बेचने की फिराक में घूम रहा है । पुलिस ने घेराबंदी कर वहां से सन्नी उर्फ  छोटी खरे, हरिजन कॉलोनी को पकड़ा। बोरे की तलाशी लेने पर बोरे में करीब 900 ग्राम गांजा मिला। उसके खिलाफ भंवरकुआ पुलिस कार्रवाई कर रही है,उससे पूछताछ कर ये भी पता लगाया जा रहा है कि वह ये गांजा कहां से लाया था और किसे बेचने वाला था।