Highlights

दिल्ली

डेढ़ करोड़ की हेरोइन के साथ तीन गिरफ्तार, आरोपियों में एक महिला भी

  • 06 Sep 2021

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने डेढ़ करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान मोहम्मद आलम (38), सुनील (25) और एक महिला आशा उर्फ पाशो उर्फ बाली (45) के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से 820 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। आरोपी मोहम्मद आलम ने हत्या के मामले में दोषी पाए जाने पर 2003 से 2019 के बीच जेल में सजा काटी है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिश्वाल ने बताया कि नारकोटिक्स सेल पिछले काफी दिनों से बरेली और बदायूं से हेरोइन का धंधा करने वालों पर नजर रखे हुए थी। जांच के दौरान टीम को पता चला कि हत्या की सजा काट चुका आरोपी मो. आलम मंडोली जेल के पास आने वाला है। छानबीन के बाद पुलिस की टीम ने आरोपी को आलम को दबोचकर उसके पास से 550 ग्राम हेरोइन बरामद की। 
इसके बाद पुलिस ने उसके साथ सुनील और आशा को भी गिरफ्तार किया। आरोपी आलम आशा से ही हेरोइन लेकर सप्लाई करता था। आशा के पास से 270 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आशा मजनू का टीला इलाके में ज्योति के जरिये हेरोइन लेती थी। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।