इंदौर। थानों की पुलिस के साथ मिलकर क्राइम ब्रांच की टीम लगातार मादक पदार्थ बेचने वालों की धरपकड़ कर रही है। इसके बावजूद खरीद-फरोख्त कम नहीं हो रही। खजराना क्षेत्र के सूचीबद्ध बदमाश से क्राइम ब्रांच ने डेढ़ लाख की ब्राउन शुगर जब्त की है। आरोपी पर पूर्व से आधा दर्जन प्रकरण थाने में दर्ज है। मादक पदार्थों को लेकर क्राइम ब्रांच आपरेशन प्रहार चला रहा है। इसी तारतम्य में क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि थी खजराना चौराहे पर युवक ब्राउन शुगर लेकर घूम रहा है। यहां से विनय सारवान निवासी मुमताजबाग खजराना को पकड़ा। उसके पास से 15 ग्राम ब्राउन शुगर मिली। आरोपी लंबे समय से इस गोरखधंधे में लिप्त था। वह पुडिय़ा बनाकर युवाओं को बेचता था। आरोपी ब्राउन शुगर कहां से लाया था, इसके संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही है।
इंदौर
डेढ़ लाख की ब्राउन शुगर जब्त
- 26 Oct 2023