इंदौर। एक अपार्टमेंट के सूने फ्लैट को चोरों ने निशाना बनाया और यहां से करीब डेढ़ लाख रुपए का माल उड़े। फ्लैट मालिक जब शाम को आफिस से घर पहुंचे तो वारदात का पता चला। मामले में पलासिया पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार रश्मि अपार्टमेंट में रहने वाले अभय पिता महेश भावसार ने पलासिया थाने चोरी का केस दर्ज कराया है। अभय ने बताया कि वे सुबह घर में ताला लगाकर आफिस चले गए थे। वे किसी निजी कंपनी में काम करते हैं। शाम को लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा है। अंदर अलमारी खुली पड़ी थी और चार तोला सोने के गहने व रुपये सहित करीब डेढ़ लाख रुपये की चोरी हुई है। बदमाशों ने दोपहर में घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले हैं, हालांकि अभी बदमाशों का पता नहीं चला है।
इंदौर
डेढ़ लाख का माल उड़ाया
- 10 Jul 2021