Highlights

भोपाल

डेढ़ साल में छह हजार लोगों से पांच करोड़ रुपये की धोखाधड़ी

  • 02 Aug 2021

भोपाल। राजधानी में साइबर धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आलम यह है कि बीते डेढ़-दो माह से शहर के थानों में तकरीबन रोज ही साइबर ठगी की शिकायतें दर्ज हो रही हैं। ये शिकायतें पिछले डेढ़ साल से साइबर सेल में लंबित थीं। साइबर अपराध में लिप्?त बदमाशों ने बीते डेढ़ साल में ही राजधानी में करीब छह हजार लोगों के खातों से करीब पांच करोड़ से ज्यादा की रकम उड़ा ली है। अभी तक इन मामलों में जांच के नाम पर एफआइआर समय पर नहीं की जा रही थी। कुछ दिन पूर्व एडीजी भोपाल ए सांई मनोहर ने साइबर मामलों की समीक्षा की, जिसके बाद उन्?होंने एफआइआर कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। एडीजी के निर्देश के बाद भोपाल साइबर क्राइम ने छह हजार मामलों की राजधानी के थानों में हुई शिकायत के बाद तीन सौ ऐसे मामले चिह्नित किए हैं, जिनमें फरियादी से ठगी गई रकम ज्यादा है और वह एफआइआर लिखवाना चाहता है। हर थाने में साइबर अपराध की एफआइआर व जांच के लिए पांच-पांच पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया गया है।