Highlights

इंदौर

'डॉन' भी हो गए, दुरुस्त

  • 17 Feb 2022

20 मिनिट में पुलिस पहुंच गई घर, नंबर प्लेट ठीक कराई
इंदौर। डीसीपी महेश चंद जैन को यातायात हेल्पलाइन पर एक जिम्मेदार नागरिक ने अमानक नंबर प्लेट बाइक जिस पर स्टाइलिश अंको के साथ डॉन लिखा था, कि फोटो भेजी और कहा कि सर हमारे इंदौर में यह डॉन कौन घूम रहा है?
डीसीपी जैन के निर्देश पर सहायक पुलिस आयुक्त बसंत कुमार कौल ने सूबेदार अमित कुमार यादव व आरक्षक सुरेंद्र सिंह को वैधानिक कार्यवाही करने के लिए भेजा। टीम द्वारा वाहन के रजिस्टर्ड पते पर जाकर पूछताछ की, तो पता चला कि वाहन क्रमांक एमपी 09-एक्सडी-5161 का मालिक कीर्ति कुमार पिता देवीलाल नि. नंदानगर पानी की टंकी के पास जाकर टीम ने वाहन चालक पर कार्रवाई करते हुए, मौके पर ही नंबर प्लेट बदलवाई।
तीन अधिकारी आफिसर आफ द मंथ
डीसीपी महेश चंद जैन द्वारा माह जनवरी-2022 के कार्य की समीक्षा करते हुए सूबेदार काजि़म हुसैन रिजवी, सूबेदार अमित कुमार यादव, और सूबेदार राजेन्द्र सिंह चौहान को ऑफिसर आफ द मंथ के लिए चयनित किया। तीनों को उत्साहवर्धन हेतु 500-500 रुपये के नगद से पुरस्कृत किया गया ।