Highlights

इंदौर

डुप्लीकेट घडिय़ों के साथ धराए कारोबारियों से कड़ी पूछताछ

  • 24 Jun 2021

इंदौर। एमजी रोड पुलिस की गिरफ्त में जेलरोड के दो ऐसे कारोबारी आए हैं जो नामी कंपनियों की नकली घडयि़ां धड़ल्ले से बेच रहे थे। आरोपियों से दस लाख की घडिय़ां भी जप्त हुई हैं। दोनों से पूछताछ कर पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी यह घडिय़ां कहां से लेकर आए थे और तब तक कितने का माल बेचा है। वहीं यह भी पता लगाया जा रहा है कि इनके साथ और कौन-कौन लोग इस काम में जुड़े हैं ।
एमजी रोड टीआई के अनुसार कारोबारियों के नाम अमर पिता जीयालदास छाबडिय़ा निवासी सच्चिदानंद नगर और कन्हैया पिता सतराम मूलचंदानी निवासी उषा नगर है । अमर की कृष्णा मार्केट में दुकान है, जबकि कन्हैया की श्रीराम मार्केट में पूजा वाच नाम से दुकान है।  पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि आरोपी दुकानदार फास्ट ट्रेक, राडो, टाइटन, जी चौक जैसी नामी कंपनियों के टैग का इस्तेमाल कर नकली घडिय़ों का कारोबार कर रहे हैं। पुख्ता जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दोनों दुकानों पर छापेमारी कर 10 लाख से ज्यादा की कीमत की नकली घडिय़ां जप्त कर दोनों को हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस आरोपियों से नकली माल कहां से लाने संबंधी पूछताछ कर रही है।