इंदौर। डंपर द्वारा बाइक को पीछे से टक्कर मार देने से बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई। घटना बुधवार को बेटमा में इंदौर रोड स्थित कालासुरा फाटे के समीप घटी।
पुलिस के अनुसार फरियादी शंकरलाल भेराजी चौहान उम्र 58 साल निवासी रोलाय ने रिपोट दर्ज कराई कि वह बेटे गोपाल चौहान उम्र 30 वर्ष के साथ बाइक एमपी 09 एनएक्स 9757 से गांव रोलाय से बेटमा की ओर आ रहा था। रास्ते में कालासुरा फाटे के समीप बेटमा रोड पर गाड़ी रुकवा कर मैं लघुशंका करने चला गया और बेटा गोपाल रोड किनारे दोपहिया वाहन को खड़ा कर मेरे आने का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान पीछे से आए डंपर एमपी 09 जीजी 1179 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उसकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से गोपाल बाइक से नीचे गिर गया और डंपर का पहिया उसके ऊपर चढ़ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इंदौर
डंपर की टक्कर से बाइक चालक की मौत
- 05 Aug 2021