Highlights

इंदौर

डंपर चालक को लूटा, लिफ्ट लेकर आंखों में झोंक दी मिर्ची

  • 17 Jul 2023

इंदौर। गिट्टी खाली करने के बाद हजारों रुपए लेकर लौट रहे डंपर चालक को रास्ते में बदमाश मिला, जो लिफ्ट लेकर गाड़ी में बैठ गया और रास्ते में चालक की आंखों में मिर्ची झोंककर हजारों रुपए लेकर भाग निकला। मामले में पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।
एरोड्रम पुलिस के अनुसार दिलीप पिता ढेढु डुडवे निवासी मदनी खुर्द जिला खरगोन हाल मुकाम सतीश चौधरी ट्रांसपोट आफिस लवकुश चौराहा की रिपोर्ट पर आरोपी राहुल उर्फ कान्हा तंवर निवासी तिरूमाला टावर के पास इंदौर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। दिलीप ने पुलिस को बताया कि व तिरूमाला टावर के पास कालोनी में गिट्टी खाली करने के लिए गया था।  गिट्टी डालकर कालोनी के सुपरवाइजर गजेन्द्र पवार से 15,000/-रु. गीट्टी के लिए औऱ वापस आ रहा था तभी रास्ते में मुझे राहुल मिला और आगे छोडने का बोल कर मेरी गाडी में बैठ गया । डम्फर लेकर मै थोडा आगे ही चला था कि राहुल तंवर ने बोला रोक दे, मुझे यही उतरना है मैने डम्फर रोका वैसे ही राहुल तंवर ने मेरे चेहरे पर लाल मीर्ची का पावडर फेका जो मेरी बायी आँख में लगा जिससे में डर गया और राहुल तवंर ने डम्फर के डेस्क पर रखे 15,000/- रुपये लेकर डम्फर से कुद गया और में भी डर कर डम्फर से नीचे कुदा तो राहुल तँवर ने एक पत्थर से डम्फर के काँच को फोड दिया और वहाँ से भाग गया । मामले में पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।