कार्रवाई की मांग, एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
इंदौर। दो दिन पूर्व नवादा पंचायत में 4 वर्षीय मासूम गुरु कोली की उसके घर के बिल्कुल नजदीक पंचायत के सचिव द्वारा खोदे गए गड्ढे में डूबने से मौत हो गई थी। जिसके चलते ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों का आरोप है कि मना करने के बाद भी उक्त गड्ढा पंचायत सचिव द्वारा मुरम निकालने के लिए खोदा गया था।
इस घटना के विरोध में कांग्रेस नेता शिखा अमित अग्रवाल द्वारा ग्रामीणजन के साथ थाना पुलिस किशनगंज को शिकायत दर्ज कराई गई। वहीं रविवार को स्थानीय अनुविभागीय अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें मुख्य रूप से प्रशासनिक लापरवाही के बारे में लिखा गया और बताया गया कि पूरे घटनाक्रम में मौत का जिम्मेदार रहा उक्त गड्ढा जिसके लिए जिम्मेदार नावदा पंचायत के सचिव हैं। इसलिए इस मौत के संबंध में गैर इरादतन हत्या का आरोपी बनाया जाए। साथ ही जब बच्चे को उपचार के लिए शासकीय मध्य भारत अस्पताल महू लाया गया तब बिना वैधानिक नियमों का पालन किए, बिना प्रशासन को सूचित किए, बिना पीएम के शव परिजन को सौंप दिया गया। यह भी पूरी तरह गलत है। साथ ही पीडि़त परिवार को मुआवजा देने की मांग भी की गई। इस दौरान रूपेश यादव, गौरव शर्मा, अमित अग्रवाल, शमा खान, जानकीबाई, वर्षा बाई आदि मौजूद रहे।
इंदौर
डूबने से चार वर्षीय मासूम की मौत
- 10 Jul 2023