Highlights

इंदौर

डायल-100 के 9 साल पूरे, श्रेष्ठ कार्य करने वाले सम्मानित

  • 26 Nov 2024

अधिकारियों-कर्मचारियों को एडिशनल कमिश्नर ने किया पुरस्कृत
इंदौर। अपराध पर नियत्रंण और आमजनों की सहायता के लिए 9 साल पहले डायल 100 योजना शुरू की गई थी। योजना के सोमवार 25 नवंबर को 9 साल पूरे होने पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को एडिशनल कमिश्नर अमितसिंह ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में डायल-100 के नोडल अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (सुरक्षा) प्रमोद सोनकर, उप पुलिस अधीक्षक (रेडियो) राजिंदर सिंह वर्मा, प्रभारी निरीक्षक (रेडियो) दुर्गा गर्ग, योगेश श्रीवास्तव, प्रशांत चौधरी उपस्थित थे। इस अवसर पर एडिशनल कमिश्नर ने कहा कि डायल-100 सेवा पुलिस की कार्यप्रणाली का महत्वपूर्ण अंग है। इसे जितना बेहतर करेंगे उतनी ही पुलिसिंग बेहतर होगी और आमजन की समस्याओं का त्वरित निराकरण होगा। सभी ने अच्छा काम किया है।