Highlights

इंदौर

डायल-100 ने गर्भवती को पहुंचाया अस्पताल

  • 25 Dec 2021

इंदौर। भेड़ों और ऊंट के साथ बडगोंदा इलाके में डेरा डाले परिवार की गर्भवती युवती की गुरुवार रात तबियत बि$गड़ गई। अनजान परदेसी परिवार को कुछ नहीं सुझा तो डायल 100 पर सूचना पर दी। डायल 100 स्टाफ ने मानवता का परिचय देते हुए गर्भवती को परिजनों के साथ अस्पताल पहुंचा दिया।
पुलिस के अनुसार महू के थाना बडगोंदा के अंतर्गत रिच्छाबड़ी में एक महिला को प्रसव पीड़ा हो रही थी और उसे  अस्पताल ले जाने के लिए कोई साधन नहीं मिल रहा था । परिजनों ने रात करीब दो बजे सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल परसूचना दी। इस पर इंदौर जिले के डायल-100 वाहन क्र 32 को तत्काल मदद के लिए रवाना किया गया। एफआरवी पर तैनात  आरक्षक केदार चौधरी और पायलेट अर्जुन चौधरी ने मौके पर पहुंचे और मामला देख 25 वर्षीय महिला जीनी बाई पति लखाराम निवासी सुंदरा जिला पाली राजस्थान हाल मुकाम रिच्छा बड़ी को परिजनों के साथ महू चिकित्सालय लेजाकर भर्ती करवाया।