Highlights

इंदौर

डायलिसिस सेंटर हेतु 31 हजार रू. की सहायता

  • 22 Sep 2021

 इंदौर। उपाध्यायश्री प्रवीण ऋषि अपने साधु-साध्वी भगवंतों के साथ अगला चातुर्मास राजस्थान के जोधपुर शहर में करेंगे। आज एरोड्रम रोड स्थित महावीर बाग पर चल रहे चातुर्मास की धर्मसभा के दौरान जोधपुर से आए जैन श्रीसंघ के अध्यक्ष सुकनराज धारीवाल एवं महामंत्री सुनील चोपड़ा की विनती स्वीकार करते हुए उपाध्यायश्री ने वर्ष 2022 का चातुर्मास जोधपुर में करने की सहमति प्रदान कर दी। जोधपुर से 50 बंधुओं का समूह उपाध्यायश्री के चातुर्मास की विनती करने इंदौर आया है। इस मौके पर जोधपुर श्रीसंघ की ओर से इंदौर के महावीर डायलिसिस सेंटर के लिए 31 हजार एवं जैन श्रावक संघ को भी 31 हजार रू. की सहायता राशि प्रदान की गई। जोधपुर में यह चातुर्मास नीमाज की हवेली, महावीर भवन पर होगा। ट्रस्ट एवं चातुर्मास समिति की ओर से अचल चौधरी, रमेश भंडारी, प्रकाश भटेवरा, जिनेश्वर जैन, संतोष मामा, सुमतिलाल छजलानी, राजेंद्र महाजन आदि ने जोधपुर संघ के पदाधिकारियों का स्वागत किया। आज की धर्मसभा में शुजालपुर श्रीसंघ के पदाधिकारियों ने भी डायलिसिस सेंटर के लिए 31 हजार रू. की सहायता राशि प्रदान की।