Highlights

इंदौर

डायवर्सन टैक्स की वसूली के लिए विशेष अभियान

  • 23 Sep 2021

इन्दौर। कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में डायवर्सन टैक्स की वसूली के लिए बुधवार से जिले में विशेष अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। कलेक्टर सिंह ने सभी एसडीएम, तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे अपने संबंधित अनुविभाग में निर्धारित समय सीमा अंतर्गत सभी बकायेदारों से शत-प्रतिशत डायवर्सन टैक्स की वसूली सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जो भी व्यक्ति बकाया डायवर्शन टैक्स जमा नहीं कर रहे हैं उनकी संपत्ति की कुर्की कर नीलामी की जाए। कलेक्टर सिंह ने सभी बकायेदारों से अपील भी की है कि वे निर्धारित अवधि में डायवर्सन टैक्स जमा कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा उनकी संपत्ति जप्त कर कुर्की की कार्यवाही की जाएगी।