सेफ सिटी कार्यक्रम के अंतर्गत गंगवाल बसस्टैंड में हुआ आयोजन
इंदौर। सेफ सिटी कार्यक्रम के अंतर्गत गंगवाल बस स्टैंड में बस ड्राइवर, कंडक्टर, मैनेजमेंट स्टाफ का ओरिएंटेशन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें प्रशासक वन स्टाप सेंटर एवं नोडल अधिकारी सेफ सिटी कार्यक्रम डा. वंचना सिंह परिहार ने बताया कि कार्यशाला में महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।शिवम ठक्कर ,उपनिरीक्षक कार्यालय अतिरिक्त उपायुक्त पुलिस मुख्यालय ने भी सत्र को संबोधित किया। यहां चालकों को समस्त हेल्पलाइन नंबर, जिला प्रशासन एवं पुलिस की कार्यवाही से अवगत कराते हुए ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी गयी। महिला सुरक्षा के लिए शपथ ली गई।
डा. परिहार ने बताया कि हमने सत्र में बताया कि महिला सुरक्षा एवं सम्मान के लिए घर से ही शुरूआत करनी होगी।परिवार यदि अपनी बालिकाओं के मन में सम्मान और आत्मविश्वास लाता है और लड़कों को सम्मान करना सिखाता है, तो समाज में सभी महिलाओ का सम्मान करेंगे। डा. परिहार ने एक सुझाव दिया कि जैसा व्यवहार हम अपनी बेटी-बहन के लिए बर्दाश्त नहीं कर सकते, वैसा व्यवहार दूसरे की बहन-बेटी के साथ भी नहीं करना चाहिए। इतना सुधार यदि हम खुद में कर लें तो समाज को सुधारने में समय नहीं लगेगा क्योंकि समाज हमसे आपसे बनता है। महिलाओं की सहायता करने के विस्तार से सभी पहलुओं का प्रशिक्षण दिया गया। साथही महिलाओं के साथ होने वाली घटनाओं को बताते हुए उसमें समाज की भूमिका के साथ बस ड्राइवर और कंडक्टर की भूमिका क्या होनी चाहिए पर भी चर्चा की गई।
इंदौर
ड्राइवर, कंडक्टर को बताया नियमों के पालन के साथ महिला सुरक्षा भी है जरूरी
- 15 Apr 2022