इंदौर। दिल्ली से मुंबई में कारों की डिलेवरी होना थी। यह सभी कारें कंटेनर से पहुंचाई जा रही थी, रास्ते में ड्राइवर ने कंटेनर खड़ा कर दिया और उसमें रखी कार लेकर भाग निकला मामले में तेजाजी नगर थाने में ट्रांसपोर्ट कंपनी के सुपरवाइजर ने ड्राइवर पर अमानत में खयानत का केस दर्ज कराया है। आरोपी राजस्थान का रहने वाला है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि दिल्ली के बरोड रोड कॅरियर प्राइवेट लिमिटेड ट्रांसपोर्ट गुडग़ांव के सुपरवाइजर घासीराम पिता केसर राम निवासी खुबा की ढाणी रंजीत पुरा राजस्थान ने कंपनी के ड्राइवर रिजवान पिता अयूब निवासी गावडी जूरहेड़ा, भरतपुर राजस्थान के खिलाफ केस दर्ज कराया है। रिजवान 6 सितंबर की रात 11 बजे नायता मुंडला बाइपास ब्रिज पर कंटेनर लावारिस हालत में छोडक़र अंदर से स्विफ्ट डिजायर कार लेकर भाग गया।
5 कारें लोड की थ
घासीराम ने बताया कि उन्होंने कंटेनर में मानेसर गुडगांव से मारुति कंपनी की 5 कारें लोड की थी। जिनकी डिलीवरी सिमरन मोटर्स मुंबई पर होना थी। 6 सितंबर को उनके ट्रैकिंग मैनेजर ने देखा कि उनका कंटेनर तेजाजी नगर इलाके में सिल्वर स्प्रिंग से रालामंडल के बीच काफी समय से खड़ा है। उसने ड्राइवर के दो नंबरों पर कॉल किया, तो दोनों नंबर बंद आने लगे। तब इंदौर की कंपनी के ड्राइवर को कॉल कर मौके पर भेजा। जब वह मौके पर पहुंचा तो गाडी का लॉक खुला था।
चार कारों के दस्तावेज भी नहीं थे
उसमें स्विफ्ट कार नहीं थी। वही उसके अंदर खडी अन्य चार कारों के दस्तोवज भी नहीं थे। ड्राइवर ने जब जानकारी दी तो उससे पुलिस को कॉल करने के लिए कहा गया। कंटेनर को पार्किंग में रखवाया और इंदौर आकर मामले में शिकायत की गई।
इंदौर
ड्राइवर ने कंटेनर से उड़ा ली कार, सुपरवाइजर ने अमानत में खयानत का केस दर्ज कराया
- 12 Sep 2024