Highlights

मनोरंजन

'ड्रीम गर्ल 2' का मजेदार ट्रेलर रिलीज

  • 02 Aug 2023

आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' काफी दिनों से चर्चा में है. पिछले कुछ दिनों से लगातार फिल्म से जुड़े नए अपडेट सामने आ रहे हैं. पर बॉस अब और इंतजार नहीं. आपके फेवरेट एक्टर की फिल्म का मजेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. हां... हां... उस पर भी बात करेंगे. बस थोड़ी एक्साइटमेंट बढ़ानी थी और वो बढ़ चुकी है. 
आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' के ट्रेलर में की नई चीजें देखने को मिलीं. ट्रेलर की शुरुआत में करम बने आयुष्मान खुराना, पूजा बनकर एक क्रेडिट कार्ड वाले को बेवकूफ बनाते हुए दिखते हैं. करम की लाइफ में टेंशन कम नहीं हुई है. पर हां उसने उन मुसीबतों को हैंडल करने का नया तरीका खोज लिया है. 
परिवार और खुद को आर्थिक तंगी से निकालने के लिए उसे पूजा बनकर नकली जिंदगी जीनी पड़ रही है. करम की लाइफ में गर्लफ्रेंड (अनन्या पांडे) भी है, जिससे उसे शादी करनी है. पर लड़की के पिता चाहते हैं कि लड़के के पास तगड़ा बैंक बैलेंस होना चाहिए. तभी वो अपनी लड़की का हाथ उसके हाथ में देंगे. करम के सामने बड़ा और मुश्किल चैलेंज है, जिसके लिए वो नई मुसीबत मोल लेता है. ट्रेलर मजेदार है, जिसमें आयुष्मान अपनी एक्टिंग से हंसाते दिखे. 
साभार आज तक