Highlights

महाराष्ट्र

ड्रेस की माप लेने के बहाने सिक्योरिटी गार्ड का इंचार्ज करता था अश्लील हरकत, महिलाओं ने की जमकर पिटाई

  • 09 Aug 2021

अमरावती. महाराष्ट्र के अमरावती में महिलाओं के साथ अश्लील हरकत सिक्योरिटी गार्ड के इंचार्ज को भारी पड़ गया. अश्लील हरकत करने वाले सिक्योरिटी इंचार्ज की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) कार्यकर्ताओं और महिलाओं ने जमकर पिटाई की. इंचार्ज को इतने थप्पड़ मारे गए कि वह बेसुध हो गया.
दरअसल, 50 वर्षीय अरुण गाडवे अमरावती रिम्स अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड का इंचार्ज है, जिस पर अपने कर्मचारी महिलाओं का ड्रेस कोड का माप लेने के आड़ में अश्लील हरकत करने का आरोप है. आरोप यह भी है कि वह महिलाओं के आनाकानी करने पर उन्हें नौकरी से निकाल देने की धमकी देता था.
इसकी शिकायत महिलाओं ने मनसे कार्यकर्ताओं को की, जिसके बाद मनसे कार्यकर्ताओं ने बीच रास्ते अरुण गाडवे को रोक लिया और थप्पड़ से धुनाई कर डाली. बाद में मनसे कार्यकर्ताओं ने उसे राजापेठ पुलिस थाने के हवाले कियास जहां पर उसके खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.