अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने अपने कपड़ों को लेकर आलोचनाओं पर कहा है, "मैं बेवकूफ या पागल नहीं हूं...मुझे पता है कि मुझ पर क्या अच्छा लगेगा।" बकौल मलाइका, "एक औरत को हमेशा...उसकी स्कर्ट की लंबाई...या उसकी नेकलाइन की गहराई के...आधार पर जज किया जाता है...मैं ऐसे ज़िंदगी नहीं जी सकती। ड्रेसिंग पर्सनल चॉइस है...दूसरों के अनुसार नहीं जी सकती हूं।"