जबलपुर। नशे के रूप में उपयोग की जा रही कफ सीरप के अवैध कारोबार में माढ़ोताल पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से कफ सीरप की 120 शीशियां, दो मोटरसाइकिल एवं 10 हजार रुपये जब्त किए गए।
माढ़ोताल थाना प्रभारी रीना पांडेय शर्मा ने बताया कि कफ सीरप के अवैध कारोबार में अरविंद कुमार बांगर 45 वर्ष निवासी संत कबीर वार्ड हनुमान मंदिर के पास मछरयाई थाना मोतीनगर जिला सागर हाल मुकाम एमएल पटेल का मकान गौेरहा तालाब गंगानगर गढ़ा, रवि चौरसिया 28 वर्ष निवासी इंद्रा चौक माता मंदिर के सामने पनागर तथा सूरज पटेल 42 वर्ष निवासी खितौला मोड़ पालीवाल कालोनी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने दवाओं का नशा करने वालों तथा नशीली दवाओं के कारोबारियों की धरपकड़ के निर्देश दिए हैं।
मुखबिर से सूचना मिली कि दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग कृष्णा सिटी मोड़ के पास खड़े हैं। जिनके पि_ू बैग में कफ सीरप भरा है। तीनों कफ सीरप बेचने के लिए नशेडिय़ों से सौदेबाजी कर रहे हैं। पुलिस ने दबिश देकर तीनों को पकड़ लिया। पि_ू बैग की तलाशी ली गई तो उसमें कफ सीरप की शीशियां मिलीं। कफ सीरप की खरीदी से संबंधित दस्तावेज वे पुलिस टीम को नहीं दे पाए।
मोटरसाइकिल एमपी 20 एमबी 3692 एवं एमपी 20 एमएल 7866 तथा कफ सीरप जब्त कर तीनों के विरुद्ध धारा धारा 8, 21, 22, एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 मप्र ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज की गई। कफ सीरप कहां से खरीदी गई इसका पता लगाया जा रहा है। इधर प्रारंभिक पूछताछ में यह जानकारी सामने आई है कि शहर के कई दवा कारोबारी ही ड्रग माफिया को कफ सिरप और नशे के रूप में उपयोगी अन्य दवाएं बेच रहे हैं।
जबलपुर
ड्रग माफिया को कफ सीरप बेच रहे दवा कारोबारी, 120 शीशियां बेचते पकड़ाए तस्करों ने खोला राज
- 16 Jun 2021