भोपाल ,(निप्र)। राजधानी भोपाल के बगरोदा स्थित औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री से गुजरात एटीएस और दिल्ली स्थित नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की संयुक्त टीम ने कई सौ करोड़ की ड्रग्स बरामद की है। पुलिस ने जिस फैक्ट्री से ड्रग्स बरामद की है। वहां से दो लोगों को हिरासत में भी लिया है। इस पूरे मामले में भोपाल पुलिस को सूचना तक नहीं दी गई। भोपाल पुलिस आयुक्त अब कार्रवाई के संबंध में जानकारी एकत्रित करने की बात कह रहे हैं। जानकारी के अनुसार कटारा हिल्स थाना क्षेत्र के जंगल से सटने वाले क्षेत्र बगरोदा में नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया गया है। उसी औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में रविवार को कार्रवई करते हुए गुजराज एटीएस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों ने करीब 1800 करोड़ की डग्स बरामद की है। छापामार कार्रवाई चल रही है। कल रात से यह टीम भोपाल में डेरा डाले हुए हैं।
कॉलेजों में सप्लाई होती है एमडी ड्रग्स
दिल्ली पुलिस ने चार दिन पहले दिल्ली में 5600 करोड़ की ड्रग्स बरामद की है। इस मामले का मास्टर माइंड दिल्ली प्रदेश कांग्रेस का पूर्व आईटी सेल अध्यक्ष तुषार गोयल बताया गया है। वहीं कुछ दिन पहले कई सौ करोड़ की ड्रग्स गुजरात से भी बरामद की गई है। इस कार्रवाई से उक्त दोनों पूर्व की ड्रग्स के खिलाफ की गई कार्रवाई से जोड़कर देखा जा रहा है।
भोपाल में ही बनाई जा रही थी ड्रग्स
मध्यप्रदेश पुलिस की इंटेलीजींस विंग को अभी तक जो जानकार मिली है, उसके अनुसार बगरोदा स्थित फैक्ट्री में एमडी ड्रग्स को बनाने, सैंपलिंग और सप्लाई के लिए पैकेट तैयार किए जाने का कार्य किया जा रहा था। पंजाब और मुंबई के बड़े तस्करों से आॅडर और सप्लाई की चेन का पता चलने के बाद ही गुजरात एटीएस ने यह कार्रवाई की है। दुबई में बैठे ड्रग्स सिडिकेट के मास्टर माइंड वीरेन्द्र बसोया, पंजाब में 10 करोड़ की कोकीन मिलने वाले मामले में पूछताछ के बाद भोपाल में फैक्ट्री में ड्रग्स बनाने का इनपुट जांच एजेंसियों को मिला था।
दिल्ली की कार्रवाई से जुड़े हैं तार
दिल्ली एनसीबी और दिल्ली पुलिस ने मिलकर दिल्ली में 560 किलोग्राम कोकीन की खेप पकड़ी थी। यह नशे की खेप फुकेट से दिल्ली लाई गई थी। केन्द्रीय जांच एजेंसियों को तीन माह पहले देश में बड़े नशे के सौदागरों का इनपुट मिला था। इसके बाद से ही एनसीबी इसको लेकर जानकारी जुटा रही थी। बताया जा रहा है कि दिल्ली की कार्रवाई के बाद ही एनसीबी को भोपाल से गुजरात के बीच नशे की बड़ी चैन की जानकारी मिली थी। इसके बाद गुजरात एटीएस और दिल्ली एनसीबी ने यह कार्रवाई की है।
ड्रग्स की फैक्ट्री पर जीतू ने सरकार पर कसा तंज
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने एक वक्तव्य में राजधानी में सरकार की नाक के नीचे चल रही ड्रग्स की फैक्ट्री को दुर्भाग्य जनक और सरकार के लिए शर्मनाक बताया है। जीतू पटवारी ने कहा पूरा प्रदेश और युवा पीढ़ी नशे की चपेट में है। मध्य प्रदेश की स्थिति पंजाब से भी ज्यादा बुरी है पानी लेने के लिए महिलाएं 10 किलोमीटर जा रही है और रात में 2 बजे एमडी जैसे ड्रग्स और शराब कोई मांगे तो उपलब्ध है। यह कैसी सरकार है जहां नशे का वितरण इतना व्यवस्थित हो गया है। पानी का वितरण नहीं हो पाया सरकार हल्ला पीट रही है कि वह घर-घर पानी दे रही है बल्कि वास्तविकता यह है की अधिकांश जल योजनाएं अधूरी पड़ी हुई है एक-एक साल से ठेकेदारों को पेमेंट नहीं हुआ है यह कितना दुर्भाग्य जनक है की राजधानी के अंदर ड्रग्स एमडी निर्माण की फैक्ट्री चल रही है और मध्य प्रदेश सरकार,पुलिस और इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट सो रहा हैे।
भोपाल
ड्रग्स की फैक्ट्री का खुलासा, गुजरात एटीएस और एनसीबी ने जब्त की 1814 करोड़ की एमडी
- 07 Oct 2024