Highlights

इंदौर

ड्रग्स माफियाओं पर कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम को गृहमंत्री ने किया सम्मानित

  • 10 Jul 2021

इंदौर। क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स रैकेट का भण्डाफोड़ करते हुए 70 किलो एमडी ड्रग्स जब्त किया था। अपराध शाखा 33 आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है। अंतरराज्यीय ड्रग के रैकेट की कमर तोड?े वाली टीम को शुक्रवार को गृहमंत्री महोदय नरोत्तम मिश्रा ने सम्मानिक किया।
उल्लेखनीय है कि एएसपी (क्राइम) गुरूप्रसाद पाराशर और उनकी टीम ने तेलंगाना एवं म.प्र. के 5 तस्करों दिनेश अग्रवाल निवासी महालक्ष्मी नगर, अक्षय उर्फ चीकू अग्रवाल निवासी महालक्ष्मी नगर, चिमन अग्रवाल निवासी मंदसौर, वेद प्रकाश व्यास निवासी तिरूमालागिरी, हैदराबाद, तेलंगाना और मांगी बैंकटेश निवासी हैदराबाद को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 70 करोड़ रूपए की 70 किलो एमडी ड्रग्स बरामद की गई थी। अब तक पुलिस इनसे जुड़े 33 लोगों को पकड़ चुकी है। इस अवसर पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद थे।