Highlights

मनोरंजन

ड्रग्स मामला में ममता कुलकर्णी को राहत नहीं

  • 04 Aug 2021

अपने समय की विवादास्पद अभिनेत्री ममता कुलकर्णी एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल, मुंबई के ठाणे के एक अदालत ने ममता कुलकर्णी के छह बैंक अकाउंट्स को डी फ्रीज करने की याचिका को खारिज किया है। बता दें कि अभिनेत्री के छह बैंक अकाउंट्स, तीन एफडी और दो मुंबई फ्लैट्स को दो करोड़ ड्रग्स केस में कनेक्शन की वजह से फ्रीज कर दिया था। अपनी याचिका में ममता कुलकर्णी का दावा था कि उसके विरुद्ध दर्ज रिपोर्ट में उसका नाम जबरन सिर्फ इसलिए शामिल कर लिया गया है क्योंकि विकी गोस्वामी के साथ उसके रिश्ते रहे हैं। पुलिस की चार्जशीट का हवाला देते हुए याचिका मे कहा गया है कि पुलिस की तफ्तीश भी उसके खिलाफ कोई ठोस सबूत न होने की बात कहती है। ये मामला महाराष्ट्र में मुंबई के पास ठाणे की पुलिस ने साल 2016 में दर्ज किया था। अभिनेत्री के वकील ने अपने अदालत में कहा कि उन्हें झूठा फंसाया गया है और वह अपने परिवार को एकमात्र संभालने वाली हैं। उनकी एक बहन मानसिक रोग से गुजर रही हैं। ऐसे में एक्ट्रेस के बैंक अकाउंट्स फ्रीज हैं तो वह अपनी बहन का इलाज नहीं कर पा रही है। हालांकि, कोर्ट का मनाना है कि वह अभी तक अदालत या जांच एजेंसियों के सामने नहीं आई थीं इसलिए उनके अकाउंट्स को डी-फ्रीज करने की जरूरत नहीं है।