Highlights

इंदौर

ड्रग सप्लायर हसन को मुंबई में तलाश रही क्राइम ब्रांच-एनसीबी

  • 25 Dec 2021

इंदौर। मिथाइलीन डाइआक्सी मेथैमफेटामाइन (एमडीएमए) केस में क्राइम ब्रांच मुंबई के जिस मेहंदी हसन को तलाश रही है उसकी एनसीबी (मुंबई) की चार यूनिट को भी तलाश है। नालासोपारा, ढोंगरी और घाटकोपर इलाके में ड्रग सप्लाई करने वाला मेहंदी देश के कई शहरों में स्ट्रीट पैडलर के माध्यम से ड्रग बेचता है।
एडिशनल डीसीपी (अपराध) गुरुप्रसाद पाराशर के मुताबिक आरोपित मानसी ने पूछताछ में बताया कि उसे मेहंदी हसन ने ही मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त में धकेला है। पहले मेहंदी से व्यक्तित्व निखारने के लिए ड्रग लेती थी। बाद में मेहंदी ने सप्लाई का सुझाव दिया और देहव्यापार के आरोपित सागर जैन से मिलवा दिया। मानसी सागर को ड्रग देकर मेहंदी से कमीशन ले लेती थी। सागर उर्फ सैंडो के जेल जाने के बाद विशाल कटियार से जुड़ कर इंदौर में ड्रग सप्लाई करने लगी। एडीसीपी के मुताबिक मेहंदी की तलाश में टीम मुंबई पहुंची तो पता चला वह बड़ा ड्रग माफिया है और एनसीबी भी उसको ढूंढ रही है।
मानसी अफसरों को परिवार के किस्से सुना रही है। उसने बताया कि मां की कैंसर के कारण मौत हो गई थी। पिता ने अंतरराष्ट्रीय उड़ान कंपनी में घोटाला किया और जेल हो गई। एयर होस्टेस बनने के बाद बेंगलुरु में रहने वाले इंजीनियर से दोस्ती हुई और लिवइन रिलेशन में रही। शादी न करने पर दुबई के अब्दुल सैयद से प्रेम विवाह कर लिया। हालांकि उसने भी धोखा दिया। इन घटनाओं से अवसाद में आ गई और नशे की लत लग गई। एडीसीपी के मुताबिक मानसी लंबे समय तक दुबई में भी रही है। पुलिस मोबाइल से डिलिट डेटा रिकवर कर जांच कर रही है।