Highlights

इंदौर

डेली कॉलेज में बाल अधिकार, मानसिक स्वास्थ्य, साइबर क्राइम एवं पोक्सो एक्ट पर कार्यशाला आयोजित

  • 08 Apr 2022

इंदौर  मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग, शिक्षा विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में डेली कॉलेज इंदौर में बाल अधिकार, बाल संरक्षण, मानसिक स्वास्थ्य, साइबर क्राइम एवं पोक्सो एक्ट पर कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्री ब्रजेश चौहान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मुख्य अतिथि श्री चौहान का जिला शिक्षा अधिकारी श्री मंगेस व्यास एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रामनिवास बुधोलिया द्वारा स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री चौहान ने पिछले दो वर्षों में कोरोना काल के बाद बच्चों के व्यवहार में हुए परिवर्तन पर अपने विचार व्यक्त किये। साइबर विशेषज्ञ श्री यशदीप चतुवेर्दी द्वारा साइबर क्राइम से बचाव एवं साइबर सिक्युरिटी के उपयोग के बारे में जानकारी दी गई। श्रीमती रेखा श्रीधर द्वारा बाल संरक्षण एवं बाल अधिकार पर अपनी प्रस्तुति दी गयी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा पाठक सोनी द्वारा क्राइम ब्रांच के हेल्पलाइन नंबर 7049124445 एवं सिटीजन कोप के बारे में जानकारी दी गई।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रामनिवास बुधोलिया द्वारा महिला एवं बाल विकास द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, आदि योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। जिला शिक्षा अधिकारी  श्री मंगेश व्यास द्वारा शिक्षा के अधिकार पर अपना व्याख्यान दिया गया। साथ ही जिला परियोजना समन्वयक श्री अक्षय सिंह राठौर द्वारा वर्तमान में शिक्षा की आवश्यकता विषय पर अपनी बात रखी। बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती पल्लवी पोरवाल द्वारा पोक्सो एक्ट एवं बाल कल्याण समिति के बारे में जानकारी दी गई।