इंदौर। एमआईजी इलाके में 28 अगस्त हो हुई लूट के मामले में क्राइम ब्रांच ने आरोपियों को पकड़ लिया है। मामले में आरोपियों से और वारदातों की जानकारी निकाली जा रही है। बदमाश देवास के रहने वाले हैं। उन्होंने शहर में और भी कई वारदातों को अंजाम दिया। मामले में बुधवार को अफसर इसका खुलासा करेंगे।
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया की टीम ने गोलू निवासी देवास और उसके पांच साथियों को पकड़ा है। आरोपियों ने अमित पुत्र देवास पंवार के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया। अमित ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया था कि वह कन्फेक्शनरी कंपनी में डिलीवरी इंजार्च है।
वह 28 अगस्त की रात में दोस्त जतिन के साथ केश कलेक्शन लेकर उसे दो शोल्डर बैग मे रखकर घर जा रहे थे तभी श्रीनगर एक्सटेंशन साँची पॉईन्ट के आगे बाइक पर आए तीन बदमाशों ने चाकू निकालकर दोनाँ के साथ मारपीट की। इस दौरान दोनों से बैग छीनकर फरार हो गए।
आरोपियों के जब स्थानीय पुलिस ने फुटेज निकाले तो उनकी संख्या 6 दिखी। इसके बाद लगातार क्राइम ब्रांच ओर एमआईजी पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी रही। इधर क्राइम ब्रांच ने एमआईजी पुलिस के पहले ही आरोपियों को दबोच लिया। उन्होंने लूट की वारदातें करना कबूल की है। वहीं और वारदातों का भी खुलासा किया है।
इंदौर
डिलीवरी इंजार्च का बैग लूटने वाली गैंग पकड़ाई
- 06 Sep 2023