इंदौर। कनाडिय़ा में हादसे में एक कलर कंपनी में काम करने वाले एक कर्मचारी की मौत हो गई। वह रात में अपने घर जा रहा था। तभी निर्माणधीन ब्रिज के यहां उसकी बाइक डिवाईडर से जा टकराई। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रात में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय भेजा है।
कनाडिय़ा पुलिस के मुताबिक घटना फीनिक्स माल के पास की है। यहां निर्माणधीन ब्रिज के यहां पर शुभम(21)पुत्र संजय सोनी निवासी कृष्णकुंज कालोनी की हादसे में मौत हो गई। परिवार के लोगो ने बताया कि यहां ब्रिज बनने के साथ सडक़ निर्माण का काम चल रहा है। रात में करीब 12 बजे के लगभग शुभम घर आ रहा था। तभी वह हादसे का शिकार हो गया।
सात दिन पहले ही शुरू की थी नौकरी
परिवार के लोगो ने बताया कि शुभम के परिवार में एक छोटी बहन है। वह माता पिता का इकलौता बेटा था। शुभम के पिता भी निजी कंपनी में काम करते है। परिवार के लोगो ने बताया कि शुभम ने पालदा इलाके में 7 दिन पहले ही नई कंपनी ज्वाईन की थी। यहां से काम निपटाकर ही वह घर तरफ आ रहा था। वह मूल रूप से खंडवा का रहने वाला है। पुलिस बुधवार को शुभम का पोस्टमार्टम कराएगी।
स्कूटर सवार युवती की ट्रक ने ली जान
कनाडिय़ा में होटल प्राइड के यहां भी मंगलवार दोपहर एक हादसे में रीना(34)पुत्री दीपक गोलानी निवासी स्कीम नंबर 78 की जान चली गई। रीना अपनी स्कूटर से बिचौली मर्दाना तरफ आ रही थी। तभी उसे पीछे से आ रहे ट्रक नंबर क्क71ञ्ज7862 ने अपनी चपेट में ले लिया। रीना को हादसे के दौरान गंभीर चोटे आई। बाइक सवार युवक ने उसे उपचार के लिये निजी अस्पताल भेजा। यहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक जब्त कर ड्रायवर को हिरासत में लिया है। रीना मूल रूप से सिवनी के पास लखनादोन की रहने वाली है।
इंदौर
डिवाइडर से जा टकराया मौत
- 29 May 2024