Highlights

राज्य

डिवाइडर से टकराई स्कॉर्पियो; तिनके की तरह उछली, 2 की मौत

  • 19 Apr 2022

रीवा. मध्य प्रदेश के रीवा में शनिवार को दर्दनाक हादसा हुआ. हादसे में दो लोगों की मौत चंद सेकंडों में हो गई. दरअसल, यहां सोहागी पहाड़ में स्थित टोलप्लाज पर 1800 किलो से ज्यादा वजनी स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में डिवाइडर से टकरा गई. टकराते ही वह तिनके की तरह उछली और दो लोगों की जान ले ली. अब इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस हादसे में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घयाल हो गए. घटना होते ही चीख-पुकार मच गई. लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. लोगों ने घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो सवार सभी श्रद्धालु मैहर मां शारदा के दर्शन कर प्रयागराज जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने तुरंत घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया.
पुलिस ने कही ये बात
इस हादसे का वीडियो पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. अब ये फूटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस के मुताबिक, हादसे में जिनकी जान गई उनके नाम कैलाश यादव और गजराज यादव हैं. कैलाश गाड़ी चला रहा था. पुलिस ने बताया कि हादसा काफी भीषण था. हालांकि, हादसे की वजह अभी सामने नहीं आई है. घायलों के बयानों के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.
जबरदस्त रफ्तार में थी गाड़ी
मदद करने वाले लोगों ने बताया कि स्कॉर्पियो जबरदस्त रफ्तार में थी. सभी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले हैं. घायलों के नाम बब्लू यादव, राकेश दुबे, जगन्नाथ पटेल और सुरेन्द्र यादव हैं. सभी को त्योंथर सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया था