Highlights

राज्य

डिवाइडर से टकराकर एंबुलेंस पलटी, 3 लोग घायल

  • 27 Sep 2022

प्रसव के लिए महिला को ले जा रहे थे अस्पताल
मंडला। मंडला के महाराजपुर थाने के सामने बने डिवाइडर से टकराकर 108 एंबुलेंस पलट गई, जिसमें 3 लोग घायल हो गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से मरीज व घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
घटना सोमवार रात की है, जहां ग्राम ककैया से एक जननी को प्रसव के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया जा रहा था। उसी दौरान महाराजपुर थाने के सामने बने डिवाइडर से एंबुलेंस टकरा कर पलट गई।
एंबुलेंस की रफ्तार स्लो थी, इसलिए कोई बड़ी घटना नहीं हुई। बताया गया कि एंबुलेंस में 6 लोग सवार थे, जिसमें से तीन लोगों को मामूली चोट आई हैं। स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस को सीधा किया गया और घटना के घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पालिका परिषद की ओर से महाराजपुर की सड़क को चौड़ी किए बगैर बिना किसी योजना के रोड में डिवाइडर बना दिए गए हैं। जिसकी वजह से इन डिवाइडर के कारण आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। लोगों की ओर से इन्हें तुरंत हटाए जाने की मांग की जा रही है।