इंदौर। डीसीपी जोन-2 ने लसूडिय़ा थाने में पहुंचकर जनता दरबार लगाया। दरबार में खाशकर डीसीपी ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने वाले आवेदकों से चर्चा की और उनकी समस्या सुनकर उसका त्वरित निराकरण कराया। साथ ही इस दौरान थाने में अपनी फरियाद लेकर पहुंचने वाले पीडि़तों से भी उन्होंने चर्चा की। इस दौरान डीसीपी ने टीआई को स त निर्देश दिए कि थाने में शिकायत लेकर पहुंचने वाले लोगों की त्वरित सुनवाई की जाए ताकि जनता के मन में पुलिस की सकारात्मक सोच बने।
डीसीपी जोन-2 अभिनय विश्वकर्मा ने लसूडिय़ा थाने में शिकायतों का निराकरण करने के लिए शिविर लगवाया था। इसमें उनके साथ एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह और विजयनगर एसीपी(आईपीएस)कृष्णलाल चंदानी ने भी शिरकत की। डीसीरपी ने पूर्व लंबित शिकायतों एवं सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के आवेदकों से स्वंय चर्चा की तथा शिकायतों का निराकरण किया। जनता दरबार में डीसीपी ने करीब 40 शिकायतकर्ता की समस्याएं सुनी और इसमें से कुछ का हाथों हाथ निराकरण भी कर दिया वहीं शेष शिकायतों का जल्द से जल्द निपटान किए जाने के अधिनस्थ अफसरों को दिशा निर्देश दिए।
इंदौर
डीसीपी ने लगाया जनता दरबार, शिकायतों का किया त्वरित निराकरण
- 11 Jun 2024