इंदौर। गत 5 जनवरी की रात्रि में महू के बडग़ोंदा थाना क्षेत्र स्थित कर्नल अकेडमी सिग्नल विहार में कुछ अज्ञात बदमासो द्वारा हथियार से लैस होकर गार्ड के साथ मारपीट करते हुए डकैती का प्रयास किया। इस दौरान सूचना पुलिस ततपरता दिखाते तत्काल पुलिस पहुची बदमाश गार्ड की बन्दूक छीन कर अंधरे का फायदा उठाकर जंगल तरफ भागे बाद गवली पलासिया में गस्त कर रही पुलिस पार्टी से आमना सामना हुआ ।बदमाशो द्वारा पुलिस वालों से साथ मारपीट कर सरकारी रायफल भी छीन ले गए थे ।इस मामले में पूर्व से एक आरोपी आकेश पकड़ा जा चुका है जिससे सरकारी रायफल जप्त भी की जा चुकी है । अब एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्त में लिया है।
फरार आरोपियों को पकडऩे के लिए आईजी इंदौर रेंज राकेश गुप्ता , डीआईजी ग्रामीण चंद्र शेखर सोलंकी, एसपी देहात इंदौर भगवत सिंह विरदे , एएसपी, एसडीओपी भारत भूषण शर्मा के निर्देशन मे थाना प्रभारी बडगोंदा अमित कुमार के नेतृत्व फरार आरोपियों को पकडऩे हेतु टीम गठित की गई टेक्निकल आधार एंव मुखबीर द्वारा प्राप्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा 4 फरवरी को ग्राम बड़ी कड़वाली थाना बोरी जिला अलीराजपुर दबिश देकर फरार आरोपी के हुलिए का व्यक्ति दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे फोर्स की मदद से पकड़ा नाम पता पूछते उसने अपना थावरिया उर्फ राजेश पिता पहाड़ सिंह बघेल उम्र 23 वर्ष निवासी बड़ी कदवाल जिला अलीराजपुर का रहना बताया आरोपी ने पूछताछ में बताया कि कुछ दिन पूर्व सावेर में भी अपने साथियो के साथ बारदात करना बताया बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी बडगोंदा अमित कुमार उपनिरीक्षक अजब सिंह यादव , स,उ,नि सुरेश परमार , स उ नि सखाराम जामोद प्रधानआरक्षक राकेश गोडाले , ,आरक्षक सोनू संदीप ,आरक्षक रवि तिवारी सायबर सेल एवं स्थानीय पुलिस बोरी जिला अलीराजपुर की सराहनीय भूमिका रही
इंदौर
डकैती का प्रयास और पुलिस की रायफल छीनने वाला एक और आरोपी पकड़ाया
- 08 Feb 2022