Highlights

इंदौर

डकैती के पहले ही पकड़ाए 6 आरोपी, पुलिस ने देशी कट्टा, कारतूस, और बाइक बरामद की

  • 07 Mar 2024

इंदौर। पीथमपुर में बगदून पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे 6 बदमाशों को हिरासत में लिया है। आरोपियों के पास से एक 12 बोर देशी कट्टा एक जिंदा कारतूस, गुप्ती, फालिया और 1 बाइक बरामद हुई है।
थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी ने बताया कि चौकी प्रभारी घाटाबिल्लौद सुशील यदुवंशी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि 6 बदमाश सेजवानी फाटे के पास पुरानी शराब दुकान के पीछे बैठ कर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।
मुखबिर सूचना पर चौकी प्रभारी घाटाबिल्लौद सुशील यदुवंशी ने थाना प्रभारी पीथमपुर राजेन्द्र सोनी को मुखबिर सूचना से अवगत कराया। इसके बाद उसके राजेन्द्र सोनी ने पुलिस की दो टीमे बनाकर रवाना की गई। पुलिस गिरफ्त में आए बदमाश इमरान पिता असलम शाह उम्र 24 साल,अजय भीलाला पिता कैलाश भीलाला उम्र 20 ,राकेश पिता बाबुलाल प्रजापत जाति कुमार उम्र 22 साल, कृष्णा उर्फ कालु पिता सुनातन वास्केल उम्र 25 साल, अनिल पिता रामप्रसाद उम्र 24 साल,.शैलेश पिता लीलाधर बलाई उम्र 20 साल।
आरोपियों के पास से की तलाशी में 12 बोर का देशी कट्टा, धारदार गुप्ति,धारदार फलिया बरामद हुई। पुलिस के अनुसार सभी आरोपी बदमाश शातिर अपराधी है। आरोपी अनिल से थाना पीथमपुर से चोरी किया गया कम्प्यूटर जिसकी कीमत 30,000 है जब्त किया गया है। आरोपी शैलेश के पास से चोरी किया गया ओप्पो मोबाईल जिसकी कीमत 25000 है, बरामद किया गया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने घटाबिल्लोद् के मोदी पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बनाना कबूल किया। पुलिस गिरफ्त में आए सभी आरोपियों पर थाना बगदून सहित अन्य थानों में अलग-अलग मामले दर्ज हैं।