इंदौर। एमआईजी पुलिस ने डकैती की वारदात को अंजाम देने के पहले ही पांच बदमाशों को घेराबंदी कर धरदबोचा। आरोपियों के पास से चाकू, सब्बल, एयरगन पिस्टल और पेचकस बरामद किए गए हैं। आरोपी एक मकान में वारदात को अंजाम देने वाले थे। पकड़ाए बदमाशों से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार कल रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में अयोध्यापुरी बाउंड्रीवाल के पास कुछ संदिग्ध दिखाई दिए हैं, जो संभवत: किसी वारदात को अंजाम देने की नियत से बैठे हैं। इस सूचना से एमआईजी थाना प्रभारी विनोद दीक्षित ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया और एक टीम बनाकर मौके पर भेजी। पुलिस को देखते ही बदमाश भागने लगे, जिन्हें जवानों ने घेराबंदी कर धरदबोचा। थाने लाकर इनकी तलाशी ली गई तो इनके पास से दो चाकू, सब्बल, पेचकस और एयरगन पिस्टल बरामद की गई। पकड़ाए आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम आकाश उर्फ रिंकु उर्फ पप्पू पिता सुरेश सोनी निवासी 153 सेठी संबंध नगर, आनन्द उर्फ अन्नु पिता किशोर कुशवाह निवासी सेठी संबंध नगर, अंकुश उर्फ मोगली पिता नंदकिशोर पटेल निवासी सेठी संबंध नगर, नीलेश उर्फ शेतुर पिता दीपक निनोरनिवासी 613 लाला का बगीचा और हर्ष उर्फ भूरा पिता अशोक वर्मा निवासी सेठी संबंध नगर बताए। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह एक मकान में वारदात को अंजाम देने वाले थे। इनका अपराधिक रिकार्ड भी निकाला जा रहा है।
इंदौर
डकैती की योजना बनाते पांच पकड़ाए
- 19 Aug 2021